टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद पार्टी इस पहाड़ी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. नतीजों के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. हिमाचल विधायक दल की एक और बैठक जल्दी ही होने वाली है, लेकिन इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी है, इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
कांग्रेस को मिला है स्पष्ट बहुमत
हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, वहीं इसके मुकाबले बीजेपी को 25 सीटें हासिल हुईं. इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय जीते. कांग्रेस ने हिमाचल के लिए ना तो चुनाव से पहले किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था और ना ही बाद में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान किया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री को लेकर लगभग तस्वीर साफ हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. 8 दिसंबर को नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए जो नाम चर्चा में चल रहे थे, उनमें सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे था. ऐसे में आइए बताते हैं कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कौन हैं?
सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की नादौन विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार को 3,363 वोटों के अंतर से हराया है. सुक्खू को हिमाचल के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. सुखविंदर सिंह को 50.88 फीसदी वोट शेयर के साथ 36142 वोट मिले जबकि बीजेपी के विजय कुमार को 46.14 फीसदी वोट शेयर के साथ 32,779 हासिल हुए. वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शैंकी ठुकराल को महज 1,487 वोट ही मिल सके.
सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजनीति में धुरंधर माने जाने जाते हैं. वह अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं. सुक्खू का जन्म 27 मार्च 1964 को हिमाचल प्रदेश के नादौन में हुआ था. अब वह कांग्रेस से इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके पिता का नाम रसिल सिंह है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. बाद में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
2003 में पहली बार विधायक बने
सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू कांग्रेस की प्रचार कमेटी के प्रमुख भी थे. सुखविंदर सुक्खू ने अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है, जिसमें से 4 चुनावों में जीत हासिल की है. वह पहली बार साल 2003 में नौदान विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद सुक्खू 2007, 2017 का चुनाव जीते. वह 2013 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.