टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)

इस बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज अमित शाह के साथ बैठक है. जिसमें हम लोग राज्य के हित की बात रखेंगे और उम्मीद है कि सार्थक चर्चा होगी. बैठक में हम महाराष्ट्र की जनता के हितों पर चर्चा करेंगे. मुझे आशा है कि यह सकारात्मक परिणाम वाली बैठक होगी.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878