टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
दुबग्गा के डूडा कालोनी में मतांतरण का विरोध करने पर चौथी मंजिल से निधि गुप्ता को फेंककर मारने वाले सूफियान को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि निधि को छत से फेकने के बाद सूफियान उसकी खबर लेने ट्रामा सेंटर भी गया था। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान निधि की मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही आरोपित वहां से फरार हो गया।
बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया दुबग्गा थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी मीडिया को दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ महीने से सूफियान निधि का पीछा कर रहा था। दोनों परिवार को इस मामले की जानकारी थी। हालांकि, निधि के घरवालों ने इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। दोनों परिवार आपस में बातचीत कर मामले को सुलटा देना चाहते थे।मंगलवार रात में भी निधि की मां-बेटी के अलावा बेटे व अपने भाई के साथ सूफियान के घर शिकायत लेकर पहुँची थीं। इसी दौरान विवाद हो गया और निधि को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के बाद से फरार सूफियान की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है। संभावित स्थानों पर पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपित के करीबियों से भी पूछताछ की है।