टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
बदायूं में चूहे का बेरहमी से कत्ल करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। जिसमें पुलिस ने कातिल युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके साथ ही पुलिस अब चूहे का पोस्टमार्टम भी कराएगी। पुलिस ने बदायूं के युवक पर यह कार्रवाई पशु प्रेमी की शिकायत पर की हैं। जिसके बाद से क्षेत्र में खलबली मची हुई हैं।
चूहे तो हर घर में होते हैं। आम तौर पर लोग चूहे को पिंजरे में बंद कर घर के बाहर छोड़ देते हैं। लेकिन शहर के एक युवक ने चूहे को यातनाएं देकर मार डाला। दरअसल युवक ने चूहे की पूंछ को पत्थर से बांध कर बार-बार उसे नाले में डुबा रहा था।वहां से गुजर रहे पशु प्रेमी ने ऐसा करते देख टोका तो उसने चूहे को पत्थर समेत नाले में फेंक दिया।पशु प्रेमी ने नाले में उतर कर चूहे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पशु प्रेमी ने आरोपित से नाराजगी जताई तो वह उसे भिड़ गया। पशु प्रेमी ने कोतवाली पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई तो पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई। अब चूहे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पनवड़िया का है। शहर के मुहल्ला कल्याणनगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर वह पनवड़िया बिजली घर के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक कुछ बच्चों के साथ नाले की पटिया पर बैठा कुछ कर रहा है। ध्यान से देखने पर पाया कि वह एक चूहे की पूछ पत्थर से बांधे हुए है और उसे बार बार नाले में डुबो रहा है।